
विषाक्त के सेवन से युवक की मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में मृतक के पिता विनोद पुत्र बंशीलाल ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके बेटे सूरज ने 24 अक्टूबर को कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। प्रार्थी के अनुसार घर में ही कोई पदार्थ खाया था। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी गयी और बेहोश हो गया। जहां से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दोरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कर ली है।


