
युवक के अचानक हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से हुई मौत






बीकानेर। जिले के तेजरासर गांव में सोमवार को हुई घटना में खेत की बुवाई कर रहा किसान हाईटेंशन बिजली लाईन के करंट की चपेट मेंआने से मौत का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार चालीस वर्षीय मदनलाल नंदराम जाट अच्छी बारिश होने से अपने खेत में बुवाई कररहा था,तभी खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाईन टूट कर उस गिर गई और भीषण करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौतहो गई। हालांकि आस पास मौजूद परिजनों और लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन दूर तक फैले करंट के कारण उसे बचा नहींपाये। पुलिस ने इस घटना में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।जानकारी में रहे कि बीकानेर हाईटेंश लाईन के करंट से अब तक दो किसानों की मौत हो चुकी है। इससे पहले रणजीतपुरा इलाके में भी एक किसान खेत में टूट कर गिरी हाई टेंशन लाईन की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गया था।


