Gold Silver

तिरपाल को सही करते समय पैर फिसलने से युवक की मौत

बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र के सुरधना गांव की रोही स्थित खेत में बनी पानी की डिग्गी में गिरे तिरपाल को निकलते समय किसान का पैर फिसला जिस कारण डिग्गी में डूबने से उसकी मौत हो गई। देशनोक के एसएचओ जगदीश सिंह शेखावत ने बताया कि रासीसर हाल सुरधना निवासी रामलाल पुत्र धुंकलराम सुरधना गांव में खेत काश्त करता है। बधुवार दोपहर को खेत में बनी पानी की डिगगी गिरे तिरपाल को निकलाने की कोशिश कर रहा था तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। परिजन व खेत पडौसी ने उसे डिग्गी से निकाल कर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26