फ्यूल टैंक फटने से युवक की मौत

फ्यूल टैंक फटने से युवक की मौत

सूरतगढ़। कस्बे के सूरतगढ़ रोड स्थित मिस्त्री मार्केट में गुरुवार को ट्रक का फ्यूल टैंक फटने से युवक की जलकर मौत हो गई। युवक वाहनों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था। वह गुरुवार को एक ट्रक के फ्यूल टैंक की वैल्डिंग कर रहा था। इस दौरान अचानक वैल्डिंग मशीन का अर्थ कनेक्शन हो गया और ट्रक का फ्यूल टैंक धमाके के साथ फट गया। फ्यूल टैंक के फटने के साथ ही युवक की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कस्बे में दूर तक सुनाई दी। तेज धमाके की आवाज के साथ ही लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने युवक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पिता के साथ पेंटिंग डेंटिंग की दुकान चलाता था युवक
कस्बे के वार्ड सात का युवक लखवीरसिंह उर्फ लक्खा कस्बे में मिस्त्री मार्केट स्थित मठाडू डेंटिंग-पेंटिंग वक्र्स का संचालक था। वह यहां अपने पिता पालाराम मठाडू के साथ कामकाज संभालता था। गुरुवार को सामान्य दिनों की तरह कामकाज में जुटा था। इसी दौरान एक ट्रक चालक ने उसे ट्रक के फ्यूल टैंक में वैल्डिंग के लिए कहा। लखवीरसिंह ने शाम को फ्यूल टैंक की वैल्डिंग शुरू की। वह ट्रक के नीचे लेटकर फ्यूल टैंक की वैल्डिंग कर रहा था। इसी दौरान वैल्डिग मशीन का अर्थ हो जाने से तेज धमाका हुआ और हादसे में लखवीरसिंह की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि धमाके के साथ ही लखवीरसिंह का सिर फट गया। शव को पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। लखबीर सिंह विवाहित था। उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पुत्र की मौत से पिता बेहोश
हादसे के समय युवक लखवीर का पिता पालाराम भी दुकान पर ही काम कर रहा था। इस तरह अचानक टैंक फटने से बेटे की मौत को पिता सहन नहीं कर पाया और मौके पर ही बेहोश हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |