बीकानेर संभाग से खबर:- दोस्तों के बीच गोली चलने से युवक की मौत, पुलिस ने आरोपी युवक को राउंडअप किया

बीकानेर संभाग से खबर:- दोस्तों के बीच गोली चलने से युवक की मौत, पुलिस ने आरोपी युवक को राउंडअप किया

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। श्रीगंगानगर शहर की लेबर कॉलोनी इलाके में बुधवार रात दोस्तों के बीच गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। जिस युवक के हाथ से गोली चली, वह खुद ही अपने घायल दोस्त को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं जिस युवक ने गोली मारी उसे पुलिस ने राउंड अप कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर मामले की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है। हालांकि शुरुआती तौर पर पुलिस मामले को हादसा ही मान रही है।

पुलिस के अनुसार बुधवार देर लेबर कॉलोनी का अर्जुन शर्मा (20) अपने दोस्त इसी कॉलोनी के रहने वाले अमन राणा (27) के घर बैठा था। उन दोनों के पास एक देसी पिस्तौल थी। दोनों इस पिस्तौल को हाथ में लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो अर्जुन को लग गई। इससे अर्जुन के शरीर से खून बहने लगा। उसकी हालत देख अमन उसे उसी समय लेकर सरकारी अस्पताल पहुंच गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि मामला शुरुआती तौर पर दुर्घटनावश गोली लगने का लग रहा है। गोली चलाने वाला युवक खुद ही पीडि़त को लेकर अस्पताल पहुंचा। हालांकि आरोपी युवक को राउंडअप कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |