
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में चल रहे निर्माण कार्य में करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनसुार बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में सेटरिंग का कार्य चल रहा था,जहां नागौर निवासी हाल रानीबाजार 32 वर्षीय श्रवण सिंह को करंट लग गया। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। उसे अचेत अवस्था में पीबीएम लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल श्रवण सिंह के परिजनों की जानकारी नहीं मिल पाने से शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।


