
करंट लगने से युवक की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बिजली का काम करते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना नोखा की है। जहां पर चुंगी चौकी के पास मनोज लखारा नाम का युवक बिजली फिटिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बेहोश हो गया। परिजन तुरंत उसे नोखा के जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


