Gold Silver

बीकानेर: रक्षाबंधन के दिन ही छूट गई भाई की कलाई, बिलख पड़ी बहन

बीकानेर. रक्षाबंधन के दिन बुद्धाराम कुम्हार के घर पर कहर टूट पड़ा। घर के सबसे छोटा बेटे की अकाल मौत से कोहराम मच गया। गंगाशहर थाना इलाके में भीनासर के अमरपुरा बास में बुद्धाराम कुम्हार के घर पर सुबह नौ बजे तक खुशियां चहक रही थीं। रात को दो बहनें अपने भाई जगदीश को राखी बांध कर वापस ससुराल चली गईं और एक बहन ने सुबह राखी बांधी थी। सुबह सवा नौ बजे जगदीश कूलर का प्लग लगा रहा था, तभी करंट आ गया। वह अचेत हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन व रिश्तेदार जगदीश को अचेत अवस्था में पीबीएम लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने जैसे ही जगदीश को मृत घोषित किया, वहां मौजूद परिजनों व रिश्तेदारों की हिचकियां उबल पड़ीं। एकबारगी हालात यह हो गए कि हर कोई एक-दूसरे को संभालता नजर आ रहा था। सबकी आंखों में आंसू थे। जब शव को मोर्चरी में शिफ्ट किया जा रहा था, तो भाई व दो अन्य युवक फूट-फूट कर रोने लगे। जगदीश की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, उसके घर में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।

Join Whatsapp 26