Gold Silver

बीकानेर: खेत में करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने डिस्कॉम पर लगाया लापरवाही आरोप

बीकानेर: खेत में करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने डिस्कॉम पर लगाया लापरवाही आरोप

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के सत्तासर गांव में कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार रात उस वक्त हुआ जब युवक ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। जानकारी के अनुसार, सद्दाम हुसैन खान खेत में ट्रैक्टर चला रहा था, तभी ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। तार के संपर्क में आते ही उसे जोरदार करंट लगा और वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन तुरंत उसे छत्तरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन सादक खां ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।

इधर, हादसे के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जोधपुर डिस्कॉम के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह जानलेवा हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने सामुदायिक अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए डिस्कॉम पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। इस पर जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को समझाया। नियमानुसार मुआवजा दिलवाने आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

Join Whatsapp 26