
इलेक्ट्रॉनिक दुरमट मशीन से करंट की चपेट में आने से युवक की मौत





इलेक्ट्रॉनिक दुरमट मशीन से करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
अनूपगढ़। वार्ड नम्बर 27 में मंगलवार शाम एक निर्माणाधीन घर में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की तरफ से अचेतावस्था में युवक को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने लगभग 1 घंटे तक युवक को बचाने का प्रयास किया, मगर युवक की मौत हो गई। हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। इसलिए शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों की मौजूदगी में आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। मृतक के भाई ने बताया कि दिनेश बंसल (22) पुत्र गजानंद बंसल मिट्टी कूटने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन से मिट्टी कूटने का काम कर रहा था उस दौरान यह हादसा हो गया। संभवतया शॉर्ट सर्किट के कारण मशीन में करंट फैल गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |