
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, टेंट खोलते समय हुआ हादसा







करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, टेंट खोलते समय हुआ हादसा
खुलासा न्यूज़। शादी के घर में टैंट खोल रहा युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना चार अप्रेल को नोखा थाना क्षेत्र के बीकासर में हुई। इस संबंध में नागौर जिले के बैराथल निवासी बद्रीराम पुत्र गोकलराम मेघवाल ने नोखा पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि चार अप्रैल को उसका पुत्र मुलाराम बीकासर गांव में शादी का टैंट खाल रहा था। इस दौरान टैंट का पाईप 11 केवी बिजली के तार से टच हो गया। जिससे करंट लगने से मुलाराम की मौत हो गई।


