राजस्थान को मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी की नशे से मौत

राजस्थान को मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी की नशे से मौत

राजस्थान को मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी की नशे से मौत

खुलासा न्यूज़। लालगढ़ जाटान के एक हैंडबॉल खिलाड़ी की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई। इससे कस्बे में शोक की लहर है। लालगढ़ जाटान हैंडबॉल का गढ़ माना जाता है। इस तरह खिलाड़ी की मौत से हर कोई स्तब्ध है। मृतक की पहचान अभय कुमार (20) पुत्र पवन कुमार निवासी लालगढ़ जाटान के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि अभय काफी समय से नशे का आदी था। उसने अपने भाई नीरज के साथ मिलकर हैंडबॉल ग्राउंड के सामने ही लालगढ़ स्पोर्ट्स रेडीमेड नाम से कपड़े की दुकान कर रखी थी । उसके पिता पवन कुमार पहले एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते थे जो दिवालिया घोषित हो चुकी है। इस कारण वह अब रीको में मजदूरी कर रहा है। गौरतलब है कि नशे के कारण 4 वर्ष पहले रजत उर्फ बब्बू पुत्र लखबीर सिंह की भी चिट्टे के ओवरडोज के कारण मौत हुई थी। तब युवाओं ने लालगढ़ जाटान से श्रीगंगानगर तक पदयात्रा कर युवाओं के नशे के दलदल में जाने की गंभीरता से अवगत करवाया था।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |