नशे के ओवरडोज की वजह से युवक की मौत

नशे के ओवरडोज की वजह से युवक की मौत

नशे के ओवरडोज की वजह से युवक की मौत

खुलासा न्यूज़। नशे के ओवर डोज से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक तीन दिन पहले घर से लापता हुआ था, लेकिन जब मिला तो मुंह काला पड़ चुका था। पास में इंजेक्शन पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने रावतसर थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। चिट्टे के नशे से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मुकेश कुमार(25) पुत्र शंकर लाल नाई निवासी वार्ड नंबर 18 के रूप में हुई। युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होना सामने आया है। युवक का शव शहर के सिहाग कॉम्प्लेक्स की सीढ़ियों में मिला। वह पिछले 3 दिनों से लापता था, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।शव के पास नशे से प्रयुक्त की गई सिरिंज, लाइटर, बोतल का सिल्वर ढक्कन पुलिस ने बरामद किया है। ये सभी वस्तुएं हेरोइन (चिट्टा) की डोज लेने के लिए नशेड़ी काम मे लेते हैं। हालांकि थाने में दर्ज मर्ग में भी परिजनों ने युवक को नशे का आदी होना बताया है।कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों को बदबू आने पर शव का पता चला। दुकानदारों ने बदबू आने पर इधर-उधर देखा तो सीढ़ियों पर युवक का शव मिला जिसकी पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।इस संबंध में मृतक के ताऊ हीरालाल ने रावतसर पुलिस थाना में मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया है कि मेरे छोटे भाई का लड़का नशा करता था और नशे के कारण उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक मंगलवार सांय से लापता था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव देखकर युवक की पहचान की। युवक की बॉडी काली पड़ चुकी थी। इंजेक्शन बार-बार लगाने के चलते कई जगह पर सूजन भी थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |