[t4b-ticker]

बीकानेर: खेत में कार्य करते समय डिग्गी में डूबने से युवक की मौत

बीकानेर। श्रीकोलायत थाना इलाके में मंगलवार को खेत में कार्य करते समय एक व्यक्ति पानी की डिग्गी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई देवी गिरी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। कोलायत एसएचओ बलवंत कुमार ने बताया कि नाथूसर हालपता झझू निवासी नारायण गिरी (25) पुत्र पप्पू गिरी ने झझू में शेर मोहम्मद का खेत बुवाई के लिए ले रखा है। वह मंगलवार को खेत में काम कर रहा था। इस दौरान पानी की डिग्गी में पानी पीने गया, तब पैर फिसल गया और वह उसमें गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp