
पेयजल विभाग की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत






पेयजल विभाग की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत
बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र से। बताया जा रहा है कि खाजूवाला में बनी पेजयल विभाग की डिग्गी से में तैरता एक शव मिला है। मृतक की पहचान सतपालसिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि खाजूवाला के वार्ड नं 1 निवासी 62 वर्षीय सतपालसिंह रात को खाना खाकर घर से घूमने निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर चिंतित परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। लेकिन कहीं उनका कोई पता नहीं चला। सुबह जब जलदाय विभाग की डिग्गी में शव मिलने की सूचना मिली तो परिजनों ने वहां जाकर मृतक सतपालसिंह की शिनाख्त की। मामले में खाजूवाला पुुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।


