
कोलायत सरोवर में डूबने से युवक की मौत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोलायत सरोवर में शव मिलने की खबर सामने आई है। यह शव श्रीकोलायत के कपिल मुनि तालाब में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक बीकानेर का रहने वाला है। उसके पास मिले आधार कार्ड से पहचान हुई है। युवक की पहचान जितेन्द्र कुमार औझा के रूप में हुई है। सरोवर के पास लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हुई है। युवक के साथ-साथ एक बच्चे के डूबने भी सूचना मिली है। पुलिस टीमे सरोवर में बच्चे की तलाश कर रही है। हालांकि फिलहाल युवक के डूबने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



