Gold Silver

कोलायत सरोवर में डूबने से युवक की मौत, लगातार तीसरी घटना आई सामने

कोलायत सरोवर में डूबने से युवक की मौत, लगातार तीसरी घटना आई सामने
बीकानेर। जिले के कोलायत में बने कपिल सरोवर में युवक की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार कोसुरपुरा निवासी शंकरलाल पुत्र लिछमण राम युवक का नाम बताया जा रहा,  कपिल सरोवर में घाट नंबर 19 पर डूबा है। जहाँ ग्रामीणों ने नहाने उतरे युवक के डूबने का अंदेशा होने पर पुलिस को सूचना दी। युवक कपिल सरोवर में नहाने आया था । कोलायत पुलिस को सूचना मिलने के बाद बचाव दल तालाब में शव को तलाश कर रही थी।

Join Whatsapp 26