
कंवरसेन नहर में डूबने से युवक की मौत






बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र के अरजनसर के कंवरसेन लिफ्ट नहर में एक युवक डूबा गया। महाजन थाने के हैडकांस्टेबल गंगाराम ने बिश्नोई से मिली जानकारी के अनुसार अरजनसर में रहने वाले हनुमानाराम जो नहर में डूबा गया था। काफी तलाशी के बाद उसका शव नहीं मिला। युवक का शव बहकर महाजन तक पहुंच गया जहां उसका शव निकाला गया। पुलिस ने शव को नहर से निकालकर अस्पताल लेकर गये है।


