[t4b-ticker]

बीकानेर/ नहर में डूबने से युवक की मौत, कल होगा पोस्टमार्टम

खुलासा न्यूज़ लुणकनसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। नहर में डूबने से युवक की मृत्यु। लुणकरनसर के कवर से लिफ्ट नहर में डूबने से युवक की मृत्यु हो गई। युवक का नाम विनोद पुत्र चेतन राम नायक निवासी 253 आरडी हरियासर। बड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से युवक का शव ढूंढ निकाला। मौके पर थाना अधिकारी लूणकरणसर सुमन परिहार हेड कांस्टेबल बाबूलाल पूर्णाराम वही थे।कल सुबह मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा ।

Join Whatsapp