Gold Silver

शहर में डेंगू से युवक की मौत: प्लेटलेट कम आने पर इलाज के दौरान तोड़ा दम,सीएमएचओ बोले-विभाग नहीं करता पुष्टी ​​​​​​​

चूरू। जिले में डेंगू से मौत का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। सरदारशहर तहसील के युवक की रविवार रात मौत हो गई। वहीं चिकित्सा विभाग अब तक मौत की पुष्टी नहीं कर रहा है। उदासर निवासी महेन्द्र सिंह नायक ने बताया कि उसके ममेरे भाई बाबूलाल (30) की बुखार, पैर दर्द व सिर दर्द की शिकायत बढ़ रही थी। तीन दिन पहले सरदारशहर में दिखाया गया।
दवाई लेने पर भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर चूरू के राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड ले जाया गया। जांच में प्लेटलेट कम आने पर उपचार के दौरान रविवार देर रात मौत हो गई। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि अभी तक डेंगू से मौत होने की कोई प्रमाणिक रिपोर्ट विभाग के पास नहीं है।

Join Whatsapp 26