
बाइक से फिसलने से युवक की मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में बाइक से फिसलने से घायल युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झब्बरसिंह पुत्र धन्नेसिंह निवासी करणीसर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि छैलूसिंह 20 जून को भारत माता रोड़ करणीसर से जा रहा था चारणवाला व रणजीतपुरा मोड पर उसकी बाइक फिसल गई जिससे छैलूसिंह बुरी तरह से घायल हो गये। उसको घायल अवस्था में सीएचसी बज्जू लेकर गये जहां से चिकित्सकों ने उसे बीकानेर रैफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृग दर्ज की।


