
बीकानेर: नहर में गिरने से युवक की मौत, दो दिन से था लापता






बीकानेर: नहर में गिरने से युवक की मौत, दो दिन से था लापता
बीकानेर। अरजनसर कस्बे के एक युवक की नहर में गिरने से मौत हो गई उसका शव गुरुवार को नहर में मिला। पुलिस के अनुसार अरजनसर निवासी गजानंद ( 31 ) पुत्र लालचंद 21 मई से घर से लापता था। परिजन तलाश कर रहे थे। पारिवारिक रिश्तेदारी व दोस्तों में सूचना करने के बाद भी नहीं मिला। गुरुवार को महाजन से मोखमपुरा के बीच नहर में एक शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो दिन से लापता गजानंद के परिजनों को बुलाकर उसकी शिनाख्त करवाई गई। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी रूम में रखवाया और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक के भाई धीरज कुमार ने मर्ग दर्ज करवाई।


