Gold Silver

चलती रेलगाड़ी से गिरने से युवक की मौत हुई, शिनाख्त नहीं हुई

बीकानेर। एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 25- 30 साल जो रात को रामदेवरा से फलोदी की तरफ जाने वाली चलती रेल से सरहद खारा रायडा जाने वाली रेलवे फाटक के पास गिरने से मृत्यु होना प्रतीत हो रही है जिसके पास दिनांक 27 अगस्त 2021 का बीकानेर जंक्शन से रामदेवरा जाने का टिकट मिला है पहचान योग्य और कोई दस्तावेज पास में नहीं मिला है। पुलिस कट्रोल बीकानेर से संपर्क करें। उसके दाहिने में विजय लिखा हुआ है।

Join Whatsapp 26