
बीकानेर: जहर खाने से हुई युवक की मौत





बीकानेर: जहर खाने से हुई युवक की मौत
बीकानेर। लूणकरणसर थाना क्षेत्र में जहर खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घटना 13 अक्टूबर की शाम तोलाराम चक्की के पास की है। इस संबंध में महावीर दास ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिवादी ने बताया कि उसका बेटा चन्द्रभान पुत्र महावीर दास ने गलती से जहर का सेवन कर लिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




