
ट्रेन की चपेट में आने युवक की मौत





बीकानेर। देर रात्रि कऱीब 12:15 बजे लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल के सामने ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र ईश्वर दयाल उम्र कऱीब 20 वर्ष सर्वोदय बस्ती टैक्सी स्टैंड के पास बीकानेर के रूप में हुई। सूचना मिलने पर खिदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे सम्बन्धित थाना पुलिस की निगरानी में शव को उठाकर पी बी एम अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के नसीम, सोयेब, ज़ाकिर तथा असहाय सेवा संस्थान से मो. जुनैद ख़ान, राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन, रमज़ान, अब्दुल सतार, आदि।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |