ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत, इलाज के दौरान दम तोड़ा

ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत, इलाज के दौरान दम तोड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के लूणकरनसर कस्बे के हरियासर गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को लूणकरनसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार हरियासर क्षेत्र के चक 251 आरडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब पौने छह बजे ट्रैक्टर ट्राली एक ईट भट्टे पर मिट्टी डाल कर वापस अपने खेत जा रहे थे। इस दौरान जब ट्रैक्टर ट्राली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक 251 के पास पहुंची तो किसी जानवर के अचानक सामने आ जाने से ट्रेक्टर बेकाबू होकर पलट गया। जिसके कारण युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। वो गंभीर रूप से घायल हो गया। टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं की सहायता से उन्हें टोल एम्बुलेंस से इलाज के लिए लूणकरणसर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने 25 वर्षीय देवीलाल पुत्र लालचंद निवासी 8 बीएचडी को मृत घोषित कर दिया। जबकि वेदप्रकाश व रामनिवास को मामूली चोट आई । शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |