
ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत





खुलासा न्यूज,बीकानेर। ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के बींझासर की है। जहां पर ट्रैक्टर के नीचे दबने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार आज सुबह ओमप्रकाश गांव की रोही में अपने पडौसी के खेत में बिजान कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेक्टर पलट गया और ओमप्रकाश ट्रेक्टर के नीचे दब गया। जब तक उसे ट्रेक्टर से निकाला गया। उसकी मौत हो गयी। युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


