[t4b-ticker]

बीकानेर: अपहरण कर मारपीट मामले में युवक की मौत, फरार आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

बीकानेर: अपहरण कर मारपीट मामले में युवक की मौत, फरार आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

बीकानेर। देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट करने और इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर की रात आरोपियों ने अशोक नाम के युवक का अपहरण कर उसके साथ गंभीर मारपीट की और बेहोशी की हालत में रोही में पटककर फरार हो गए। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान 11 दिसंबर को अशोक की मौत हो गई।

अशोक की मौत के बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धाराएं जोड़ते हुए जांच दोबारा शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने पहले सुमन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया। पुलिस ने आगे की जांच में फरार चल रहे जगदीश पुत्र केशुराम को गुड़गांव (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी 5 हजार रुपये का इनामी था। यह कार्रवाई थानाधिकारी सुमन शेखावत के निर्देश पर तथा कांस्टेबल दिनेश बीठू के विशेष सहयोग से की गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी जगदीश गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव में फरारी काटता रहा। फिलहाल उससे गहन पूछताछ जारी है।

Join Whatsapp