बीकानेर: पत्नी से मिलने जा रहा था अचानक ट्रक ने मार दी टक्कर, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर: पत्नी से मिलने जा रहा था अचानक ट्रक ने मार दी टक्कर, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में हंसते-खेलते एक परिवार की खुशियां अचानक गम में बदल गई है। महज डेढ़ महीने पहले ही सरकारी नौकरी ज्वाइन करने वाले एक युवक की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक देर रात बाइक से जा रहा था कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पत्नी भी सरकारी स्कूल में शिक्षक है। जानकारी के अनुसार बाना गांव के पास सड़क हादसा हुआ। गांव बिग्गा निवासी कमलेश मेघवाल पुत्र भगवानाराम मेघवाल रात 12 बजे बाद सड़क हादसे का शिकार हुआ। उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। कमलेश की पत्नी इंदपालसर में शिक्षिका है और देर रात वह श्रीडूंगरगढ़ से इंदपालसर जा रहा था। रास्ते में उसकी मोटरसाइकिल सामने आ रही ट्रक से टकरा गई। उसके सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। कमलेश ने कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती में सलेक्शन के बाद 15 अप्रेल को ही नौकरी जॉइन की थी। कमलेश के पिता भी पोस्टमैन थे व भाई, भाभी, बहन जीजा व पत्नी सरकारी शिक्षक है। कमलेश ने भी कंप्यूटर शिक्षक के रूप में ताल मैदान राउमावि में जॉइन किया। इन दिनों उपखंड कार्यालय में आयोजित मंहगाई राहत शिविर में ड्यूटी पर सेवाएं दे रहा था। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर कार्मिकों में भी शोक की लहर छा गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |