Gold Silver

यूथ कांग्रेस ने आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, देखें वीडियो


खुलासा न्यूज, बीकानेर। यूथ कांग्रेस के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बीकानेर यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस देहात अध्यक्ष भंवर कूकणा ने बताया कि इस तरह पर्यटकों पर आतंकियों द्वारा हमला करना कायराना हरकत है। कूकणा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि आतंकी किसी भी सूरत में बचना नहीं चाहिए, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देकर आतंकवाद के खिलाफ संदेश दिया जाए, ताकि इस प्रकार की कायराना हरकत दूबारा करने की कोई हिम्मत ही नहीं करे। कूकणा ने कहा कि यूथ कांग्रेस व क्षेत्रीय सभी पार्टियां आतंकवाद के खिलाफ केन्द्र सरकार के साथ है, ऐसे में आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया जाए। इस विरोध प्रदर्शन में देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।

Join Whatsapp 26