
पेट्रो पदार्थों के दामों में लगी आग पर भड़के यूथ कांग्रेसी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरुण व्यास के नेतृत्व में स्थानीय कोटगेट पर पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी पर केंद्र की बीजेपी सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया और दामों की बढ़ोतरी वापिस लेने की मांग की गई। इस अवसर पर युवा नेता अरुण व्यास ने बताया कि कोरोना काल मे लोगों के रोजगार पर विपरित असर पड़ा है जिस पर राहत प्रदान करने की जगह प्रधानमंत्री पैट्रोल-डीज़ल व रसोई गैस के दामों में अनवरत बढ़ोतरी करते जा रहे है। जिससे महंगाई अपने चरम पर है। आम आदमी की कमर तोडऩे का कार्य हो रहा है। एकतरफ मोदी विभिन्न योजनाओं मेंं गरीबों को गैस चूल्हा व कनेक्शन देने की बात करते है और दूसरी तरफ गैस सब्सिडी को खत्म करते है और घरेलू सिलेण्डर को कीमत बढ़ाकर आमजन को ठेंगा दिखाते है।अत: हमारी मांग है कि जनहित में न सिर्फ बढ़ोतरी वापिस हो साथ ही पेट्रो कंपनियों पर लगाम भी लगाई जाए। प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल हटिला, महासचिव रविकांत वाल्मीकि,वैभव पारीक,पश्चिम महासचिव जितेंद्र बिस्सा,पार्षद दुर्गादास छंगाणी,वसीम अब्बासी,पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन कादरी,सुभाष स्वामी,यूनिस अली,सुनील सारस्वत,महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुनीता गौड़, मुमताज़ बानो,आशा स्वामी,मुमताज़ शेख, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर,तोलाराम सिहाग,जयदीप सिंह वाल्मीकि,गोवर्धन मीणा, विजयप्रकाश भादाणी,गिरधर जोशी,भानु राठौड़, भीखाराम मेघवाल,महबूब रँगरेज,धनसुख आचार्य, राजा पण्डित,नरनारायण स्वामी,अनिरुद्ध पुरोहित, माइकल पण्डित,रणविजय बोहरा,विकास चांवरिया, भवानी आसेरी, विकास जावा,मुरली किराडू व अंशुमान पुरोहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


