
यूथ कांग्रेस चुनाव : मतगणना 27-28 को, महासचिव की दौड़ में बीकानेर के दो नेता





– आज मतदान का था आखिरी दिन
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में दो दिन चले यूथ कांग्रेस के चुनाव में काफी कम मतदान रहा। आज मतदान का आखिरी दिन था। कुल 1,13,877 लोगों ने मतदान में भागीदारी करते हुए पांच-पांच वोट कास्ट किये। जानकारी के अनुसार 33.32 प्रतिशत कुल मतदान हुआ। मतदान की मतगणना 27 और 28 फरवरी को होगी। बता दें कि महासचिव पद के लगभग 70 प्रत्याशियों में से दो प्रत्याशी बीकानेर के अरुण व्यास और देवेंद्र बिस्सा हैं।
प्रदेशाध्यक्ष के लिए इनके बीच कड़ा मुकाबला
इस चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रमुख मुकाबला अमरदीन फकीर, मुकेश भाकर और सुमित भगासरा के बीच बताया जा रहा है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |