Gold Silver

यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा- सीनियर नेताओं ने पार्टी में युवाओं को आगे नहीं आने दिया

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सुजानगढ़ यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आनन्द पिलानिया ने गुरुवार की शाम कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान पिलानिया ने विधायक पर अनदेखी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के सीनियर नेता युवाओं को आगे नहीं आने देना चाहते। युवाओं की आवाज नहीं सुनी जाती। पिलानिया ने कहा किसान कौम दबाव में काम नहीं करती। युवाओं और साथियों से बात कर जल्दी ही कोई बड़ा निर्णय लूंगा। पिलानिया ने कहा कि सुजानगढ़ को जिला बनाने के लिए उनके साथियों ने भी संघर्ष किया था। आचार संहिता लगने से ठीक पहले जिले की घोषणा करना एक लॉलीपॉप थी। बता दें कि पिलानिया 2015-16 में एनएसयूआई के समर्थन से सुजला कॉलेज के प्रेसिडेंट बने थे। वहीं फरवरी में हुए चुनाव में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे। उन्होंने 6 हजार में से 4 हजार 489 वोट मिले थे।

Join Whatsapp 26