
बीकानेर/ श्मशान भूमि में युवक ने की आत्महत्या, कल होगा पोस्टमार्टम, बदनामी की तो उठाया ख़ौफ़नाक कदम, चार के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । गंगाशहर थाना क्षेत्र के पुरान बस स्टैंड के पीछे बने श्मशान भूमि में युवक आत्महत्या कर ली । कल सुबह पोस्टमार्टम होगा । पता चला है की युवक की बदनामी की तो ये ख़ौफ़नाक कदम उठाया। रिपोर्ट पर पुलिस ने चार के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है ।मृतक के भाई जोधपुर रहने वाले शिवरतन ने अशोक उपाध्याय,प्रकाश उपाध्याय,मूलाराम,माधूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया है कि उसके भाई को ये चारों परेशान करते थे। इस सम्बंध में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी इन चारों से परेशान था। जिसके चलते उसके आत्महत्या कर ली।
लक्ष्मण सिंह ने बताया कि प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि मृतक ने अशोक उपाध्याय नाम के व्यक्ति के साथ घी का काम पार्टनशिप में किया था। इसी काम में अशोक उपाध्याय ने उसके साथ डेढ़ करोड़ का गबन कर लिया। जिसके कारण वह परेशान चल रहा था। वहीं अन्य आरोपियों के बारे में बताया गया हे कि ये तीनों उसे सोशल मीडिया पर बदनाम करते थे और अलग-अलग तरह की बाते करते थे। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। प्रकाश उपाध्याय नाम का आरोपी मृतक का चाचा का लड़का है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को सौंपी है।
यह है पूरा मामला
बता दे कि आज दिन में गंगाशहर पुराना बस स्टैण्ड के पीछे बने श्मशान भूमि में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव पुरानी बस स्टैंड के पीछे ब्राह्मणों की श्मशान भूमि में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था। फिलहाल शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। जहां कल सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


