नहर में कूदकर युवक ने की आत्महत्या

नहर में कूदकर युवक ने की आत्महत्या

श्रीगंगानगर। गांव साधुवाली में गंगकैनाल में एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली। जवाहरनगर थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान के ब्लॉक निवासी महेंद्र सोनी (45) पुत्र मोमनराम के रूप में हुई है, जिसकी जवाहर मार्केट में ज्वेलरी की वर्कशॉप है। पुलिस ने बताया कि अबोहर मार्ग पर गांव साधुवाली में गंग कैनाल की मुख्य नहर से लगभग 500 मीटर दूर कालूवाला की तरफ प्रह्लाद नामक एक चरवाहे ने दोपहर 3:30 बजे एक व्यक्ति को किनारे पर स्कूटी रोककर नहर में कूदते हुए देखा। शोर मचाने पर आसपास के लोग भाग कर आए, लेकिन पानी का प्रवाह काफी तेज होने के कारण कोई बचाने के लिए आगे नहीं आया। नहर में कूदा व्यक्ति आगे बहकर आगे चला गया। सूचना मिलने पर जवाहरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तुरंत ही सिविल डिफेंस के गोताखोरों और गांव साधुवाली के तैराक युवकों को बुलाया गया। इनके द्वारा अथक प्रयास करने पर कुछ ही दूरी पर शाम लगभग 6:30 बजे शव मिल गया। मृतक के पहने कपड़ों में पर्स मिला, जिसमें आईडी प्रूफ से उसकी पहचान हुई। सूचना दिए जाने पर कुछ ही देर में परिवारजन मौके पर पहुंचे। देर शाम पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि परिवार जनों द्वारा रिपोर्ट दिए जाने पर आगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |