
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के पिता ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नापासर के वार्ड नंबर 23 निवासी राधेश्याम (20) पुत्र महावीर प्रसाद ने 31 मार्च की रात को अपने कमरे में पंखे के हूक में मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


