Gold Silver

पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर साइबर ठगी, युवक से ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी

पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर साइबर ठगी, युवक से ₹1.98 लाख की धोखाधड़ी
बीकानेर। पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर ठगों ने बीकानेर के एक युवक से लगभग ₹1.98 लाख की ठगी की। मामले की शिकायत बीछवाल थाना क्षेत्र के जितेंद्र बाना ने दर्ज कराई है, जो आवासीय कॉलोनी, सेंट्रल जेल के पास रहते हैं।

जितेंद्र ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल की और एक पार्ट-टाइम जॉब का प्रस्ताव दिया। आरोपी ने उसे एक लॉगिन आईडी बनवाने को कहा और अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाए। ठग ने झूठी जानकारी देकर युवक से ₹1.98 लाख जमा करवा लिए।

परिवादी ने आरोप लगाया कि उसे न तो कोई मुनाफा हुआ और न ही उसकी मूल राशि वापस मिली। जब ठगी का एहसास हुआ, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26