
करंट की चपेट में आया युवक, दोनों हाथ कटे, मामला दर्ज






करंट की चपेट में आया युवक, दोनों हाथ कटे, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। नोखा करंट लगने से युवक घायल हुए के परिजनों ने नोखा थाने में विद्युत विभाग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थावरिया निवासी बाबूलाल जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका भाई जगदीश ने मनोहर का खेत जैसलसर में स्थित है जिस के भाई ने खेती करने बाबत ठेके पर लिया था। उक्त खेत में एक ढाणी भी बनी हुई है। उस का भाई जगदीश खेत में मूंगफली की सिंचाई कर रहा था। कृषि कार्य करते वक्त अचानक ट्रांसफार्मर में कंरट आने से दूर खड़े हुए को भी अपनी तरफ खींच लिया, जिससे उसके करंट आने से वह घायल हो गया। बाबूलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 16 सितंबर, 24 को अचानक कंरट लगने से जगदीश चिल्लाया तो उसने और आसपास के लोगों ने उसे ट्रांसफार्मर से लग रहे करट से छुड़वाया और पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इलाज जगदीश को लगे तेज कंरट के कारण उसके दोनों हाथों को काटना पड़ा, जिसके कारण जगदीश पूर्ण रूप से निसहाय हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू की है।


