[t4b-ticker]

ऊंट से टकराई कार, युवा भाजपा नेता की मौत

ऊंट से टकराई कार, युवा भाजपा नेता की मौत

बीकानेर। देर रात भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सरदारशहर रोड पर गांव आड़सर के निकट एक कार ऊंट से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार युवक अकाल मौत का शिकार हो गया। जागरूक युवा निजी वाहन से दुर्घटना में घायल भाजपा के युवा नेता व सामाजिक रूप से सक्रिय विक्रमसिंह सत्तासर को उपजिला अस्पताल लेकर आए। विक्रमसिंह ने यहां दम तोड़ दिया और शव को मोर्चरी में रखवाया गया। सुबह विक्रमसिंह के गांव सत्तासर में मातम पसर गया है, वहीं आड़सर, मोमासर सहित अनेक गांवो में लोग स्तब्ध है। सुबह खबर फैलने के साथ ही लोग अस्पताल पहुंचने लगे है।

Join Whatsapp