
युवक को बेल्ट से पीटा, मोबाइल और नकदी छीनी, तीन नामजद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल व नकदी छीनने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह मामला संजोग नगर हल्दीराम प्याउ निवासी सत्यप्रकाश रामावत पुत्र रेवंतदास ने दर्ज कराया है। पीडि़त ने बताया कि सहदेव ख्याली, बलदेव सिंह ख्याली, प्रेमसिंह खारा व दो-तीन अन्य ने उदासर फांटा स्थित हार्डवेयर दुकान पर उसके साथ बेल्ट से मारपीट की। आरोपियों ने मोबाइल व जेब से चालीस हजार रुपए छीन लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।


