
बीकानेर: रास्ते में रोककर युवक के साथ मारपीट, चार युवक नामजद





बीकानेर: रास्ते में रोककर युवक के साथ मारपीट, चार युवक नामजद
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ सरेराह मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 31 जुलाई 2025 की लगभग 6:24 बजे की है, जब पीड़ित को रास्ते में रोककर चार लोगों ने हमला किया।
खाजूवाला पुलिस के अनुसार, पीड़ित लेखराम पुत्र गोर्धनराम भील, निवासी 2 kwm खाजूवाला ने बताया कि 31 जुलाई को उसे कुछ युवकों ने रास्ते में रोका और लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में चार युवकों को नामजद किया गया है जिनमे पाराराम, गेनाराम, पवन, दुर्गाराम, गणेश और लेखराम शामिल है । ये सभी आरोपी खाजूवाला क्षेत्र के चक 3 KWM के निवासी बताए गए हैं। पुलिस द्वारा नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


