Gold Silver

लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या:बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान हुआ था विवाद

हनुमानगढ़। भिरानी थाना क्षेत्र के निनान गांव में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव गांव के बस स्टैंड पर शराब ठेके के सामने मिला। मृतक की पहचान अनिल बाबल उर्फ धोलू निवासी निनान के रूप में हुई है। परिजनों और ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर अनिल बाबल की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रात से ही शराब ठेके के पास शव के साथ धरना दिया। मौके पर भिरानी पुलिस थाना प्रभारी कविता पूनिया के नेतृत्व में टीम तैनात रही। रात को करीब सवा 3 बजे भिरानी पुलिस को निनान गांव में शराब ठेका के सामने गांव के ही अनिल बाबल नाम के युवक की हत्या करने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर भिरानी पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर परिजनों और ग्रामीणों ने शराब ठेका पर काम करने वाले राकेश मांझू, पवन बाबल और मुकेश पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। भिरानी पुलिस ने इस मामले में 4 संदिग्धों को राउंडअप में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता की। भिरानी पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गांव के बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल पर अनिल, राकेश मांझू, पवन बाबल और मुकेश ने जन्मदिन की पार्टी मनाई। होटल पर हुए आपसी झगड़े के बाद शराब ठेके के पास पहुंचने पर राकेश मांझू, पवन बाबल और मुकेश ने अनिल को बुरी तरह से लाठियों से पीटा। इससे उसकी मौत हो गई। हालांकि राउंडअप किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्या के सही कारणों का खुलासा होगा।

Join Whatsapp 26