
बीकानेर: युवक से मारपीट कर नकदी और चांदी का कड़ा लूटा, मामला दर्ज


















बीकानेर: युवक से मारपीट कर नकदी और चांदी का कड़ा लूटा, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़,बीकानेर। एनएच-62 स्थित मरूधर फैक्ट्री के पास लूट और मारपीट की वारदात सामने आई है। घटना 20 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। इस संबंध में पलाना वार्ड नंबर 13 निवासी देवीलाल पुत्र कुंभाराम मेघवाल ने देशनोक पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पलाना निवासी मनोज पुत्र मदनलाल, रामलाल पुत्र केशाराम, हरिराम पुत्र प्रेमरतन और भूनो पुत्र चुन्नीलाल ने उसके साथ मारपीट की और 10 हजार रुपए नकद व एक चांदी का कड़ा छीनकर ले गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |