
बीकानेर: लोहे के सरियों से युवक पर हमला, आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज





बीकानेर: लोहे के सरियों से युवक पर हमला, आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में अमरसिंहपुरा में 25 अक्टूबर को कुछ युवकों ने जाहिद हुसैन उर्फ शाहरुख पुत्र उस्मान गनी को लोहे की सरियों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।परिवादी जाहिद हुसैन ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट में बताया कि बल्लू उर्फ बबलू पुत्र अन्नू खां, तालिबान, लादेन पुत्र मुराद अली गनी, शाहरुख पुत्र फुले खां, मिर्ची उर्फ साहिल फारुक पुत्र अहमद खां कुरिया समेत सात-आठ अन्य व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की नियत से पीटा।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण की जांच एएसआई तनेराव सिंह द्वारा की जा रही है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



