युवको को नशे के लिए रुपये नहीं देने पर लेहे की रोड से किया हमला

युवको को नशे के लिए रुपये नहीं देने पर लेहे की रोड से किया हमला

युवको को नशे के लिए रुपये नहीं देने पर लेहे की रोड से किया हमला
बीकानेर। राजकीय दस्तावेज छीनकर फाडऩे व मारपीट करने का मामला शनिवार देर शाम को नोखा थाने में दर्ज हुआ है। राठी खेड़ी निवासी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वह नगर पालिका नोखा में सहायक सफाई निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। शनिवार को वह राजकीय काम से नगर पालिका नोखा की तरफ आ रहा था। उसके आगे उसका बेटा गौतम 50 हजार रुपए घर से लेकर पीएनबी बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा था। जाट छात्रावास के पास पहुंचा तो इतने में सामने से दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर उगमपुरा निवासी वासुदेव, मुरलीधर ब्राह्मण व दो अन्य व्यक्ति हथियारों लेकर पहुंचे। उसके बेटे को रोक लिया, नशे के लिए रुपए मांगे।नहीं देने पर उस पर लोहे की रोड से हमला कर दिया। वह चिल्लाया तो उसकी मदद करने के लिए एक व्यक्ति श्याम सुंदर आगे आया। आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इस बीच वह मौके पर पहुंच गया। उसने आरोपियों को रोका, उन्हें मना किया तो वे नहीं माने। उसकी बाइक पर रखी हुई सरकारी फाइल छीन ली, बेटे गौत्तम से 50 हजार रुपए ले लिए। सोने का लड़ भी छीन ले गए। उन्होंने राजकीय फाइलें फाड़ दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |