[t4b-ticker]

गर्भवती पत्नी से मिलने जा रहे युवक पर हमला, पिता-पुत्र ने कपडे से घोंटा गला

गर्भवती पत्नी से मिलने जा रहे युवक पर हमला, पिता-पुत्र ने कपडे से घोंटा गला

हनुमानगढ़ के फतेहपुर गांव में एक युवक के साथ पिता-पुत्र ने मारपीट की। संगरिया पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित संदीप सिंह अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी को लेने जा रहा था। रात करीब साढ़े 8 बजे संदीप डॉ. मोहन सिंह के मकान के पास गली में खड़ा होकर अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था। तभी जोगेन्द्र सिंह वहां आया और बिना किसी कारण के उससे झगड़ा करने लगा। जोगेन्द्र ने संदीप के साथ गाली-गलौज की और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान जोगेन्द्र का बेटा रोशन सिंह भी वहां आ गया। दोनों ने मिलकर संदीप के गले में पहने साफे से उसका गला घोंटने का प्रयास किया। आरोपियों ने उसकी चांदी की चेन तोड़ दी और कानों की नतिया भी गिर गई।

जोगेन्द्र ने अपने बेटे को पिस्तौल लाने के लिए भी कहा। हमले की आवाज सुनकर संदीप की गर्भवती पत्नी सुमनदीप और सास रानो बाई मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान गर्भवती सुमनदीप की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सास ने बीच-बचाव किया तो सास के जबड़े और हाथ पर चोटें मारी। पिता-पुत्र उसकी पत्नी को बेहोशी की हालत में देखकर वहां से भाग गए। पत्नी की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्होंने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और उसकी पत्नी को हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश हेड कॉन्स्टेबल सुखदेव सिंह को सौंपी है।

Join Whatsapp