युवक ने खा लिया जहरीला पदार्थ

युवक ने खा लिया जहरीला पदार्थ

बीकानेर। परेशान युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। जहर खाने से तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में पीबीएम में भर्ती कराया गया। इधर युवक की मां ने 16 जनों पर अपने बेटे को तंग परेशान करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जवाहर विद्यापीठ के पीछे भीनासर निवासी बबीता देवी पत्नी अशोक कुमार गौलछा ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका पुत्र रवि जो कि रेल्वे क्रॉसिंग के पास बाजार बाजार में रवि इंटरप्राइजेज की दुकान करता है। 05 फरवरी को इरफान कायमखानी, बजरंग मंगलाव, दिलीप सिंह बीका, रोकी सोलंकी, रामा जाट, राजीव सिंह, सदीक खान, सचिन मोदी, प्रहलाद चौधरी, विजय पाल बिश्नोई, अयूब, हेतराम बिश्नोई, निर्मल देवड़ा व उसका दोस्ता अमरजीत, रामेश्वर पारीक, असरफ मुगल व तीन-चार अन्य जनों ने मिलकर उसके पुत्र रवि को दुकान पर आकर तंग-परेशान करते थे। जिसके कारण उसके पुत्र रवि ने जहरीला पदार्थ खा लिया, परिवादिया का आरोप है कि इन लोगों से सिक्युरिटी पेट व चेक व स्टांप रख कर पैसे उधार लिये थे जो कि मूल रकम अदा कर दी, लेकिन फिर इन लोगों ने मिलकर उसके पुत्र रवि को दुकान पर आकर लेनदेन को लेकर तंग-परेशान किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 384 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हैड कांस्टेबल लक्ष्मणराम को कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |