यूथ कांग्रेस से जुड़े युवा देश में नफरत की मिटाएंगे आंधी

यूथ कांग्रेस से जुड़े युवा देश में नफरत की मिटाएंगे आंधी

श्री डुंगर गढ़ (भंवर लाल जोशी) 27 फरवरी 20221 यह दुर्भाग्य ही है कि सत्तालोभी सत्ता के सहारे देश में साम्प्रदायिक विचारधारा, समाज मे हिंसा, नफरत फैला कर देश के भविष्य को अंधकार में ले जा रहे है। ऐसे में यूथ कांग्रेस से जुड़े युवा देश में नफरत की आंधी मिटा कर देशवासियों में प्रेम बढाने के लिए समर्पित भावों से प्रयास करेंगे। यह संकल्प जिले भर के सैंकड़ों युवाओं ने रविवार को यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित संकल्प सभा और जिला व विधानसभा कार्यसमिति विस्तार कार्यक्रम में लिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बताया कि संकल्प सभा को अतिथि रूप में मौजूद यूथ कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश सचिव गर्वित सिंघवी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव फूलसिंह ओला, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव और बीकानेर प्रभारी धर्मवीर सिंह, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, प्रदेश सचिव जितेन्द्र कस्वा, महेंद्र गुर्जर, भंवरलाल जोशी, सन्तोष गोदारा, मनोज सिहाग आदि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे, विचारधारा और देश हित मे युवाओ का कांग्रेस विचारधारा के साथ सक्रिय होने की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सूंदर बेरड़, यूथ कांग्रेस के लूणकरणसर अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा, खाजूवाला अध्यक्ष खेमाराम भिचर, जिला उपाध्यक्ष शिवर रा, मनोज विश्नोई, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास गोदारा, मसूरी सरंपच टीकूराम हुड्डा, लालमदेसर सरपंच कैलाश गोदारा, यूथ कांग्रेस श्रीडूंगरगढ़ शहर अध्यक्ष किशन वाल्मीकि, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा, विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी रामदेव जाखड़, जिला महासचिव गोल्ड तंवर, तोलाराम सांसी,जगराम बाना आदि मंचासीन रहे कार्यक्रम में जिले ओर श्री डुंगर गढ़ विधानसभा कार्यकारिणी के सदस्यों श्री डुंगर गढ़ शहर कार्यकारिणी सोशल मीडिया कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सदस्यों को पद एवं सक्रियता की शपथ दिलाई गई सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय हो कर देश में प्रेम और सोहार्द की परम्परा बनाए रखने के लिए कांग्रेस विचार धारा का प्रसार करने के लिए ओर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |