Gold Silver

रीट परीक्षा देने युवक देरी से पहुंचा, रोया और गिड़गिड़ाया, नहीं मिला प्रवेश

बीकानेर. फ र्जीवाड़े और नकल जैसे दाग के बाद रद्द हुई रीट की परीक्षा एक बार फि र शुरू हो गई है। बीकानेर में शनिवार व रविवार को चार पारियों में 53 हजार से ज्यादा केंडिडेट्स एग्जाम देने के लिए पहुंच रहे हैं। पहली पारी में सेंटर्स के बाहर चैकिंग के दौरान भारी चैकिंग को लेकर केंडिडेट्स में जोरदार नाराजगी दिखाई दी।

बीकानेर में सार्दुल स्कूल के बाहर दस मिनट विलंब से पहुंचे युवक को प्रवेश नहीं दिया गया। वो पुलिस कर्मचारी के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन साफ तौर पर मना कर दिया गया। इसी सेंटर पर कुछ और केंडिडेट्स विलंब से पहुंचने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए।

बीकानेर के सार्दुल स्कूल के बाहर केंडिडेट्स ने चप्पल तक बाहर उतरवाने पर विरोध दर्ज करवाया। उनका कहना था कि हर बार इसी तरह एग्जाम देते हैं लेकिन इस बार चप्पल को लेकर नया नियम बना दिया। सामान्य चप्पल पहनकर आ रहे केंडिडेट्स को भी चप्पल बाहर उतारने के लिए बाध्य किया जा रहा है। महिलाओं की छानबीन भी बाहर हो रही है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 रीट परीक्षा 23 एवं 24 जुलाई को चार पारियों में आयोजित हो रही है। इस परीक्षा में बीकानेर में पंजीकृत 53640 अभ्यर्थियों के लिए 44 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। शनिवार को पहले दिन पहली पारी में सुबह 10 से 12ण्30 बजे तक 22 परीक्षा केंद्रों पर 7752 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे जबकि इसी दिन दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5ण्30 बजे तक 31 परीक्षा केंद्रों पर 12120 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। परीक्षार्थियों को समय के साथ साथ ड्रेस कोड का भी ध्यान रखना होगा। प्रत्येक पारी में परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले संबंधित केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया गया।

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को हाफ बाजू की शर्ट, टी शर्ट व कुर्ता कुर्ती एवं पैरों में पतले सोल की चप्पल या सैंडल पहनने की अनुमति दी गई। साड़ी पहनकर पहुंची महिलाओं को रोका तो नहीं गया लेकिन टोका जरूर गया। जूते और मोजे पहनने पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा घड़ी और आभूषण पर भी रोक है। दूसरे दिन 24 जुलाई को पहली पारी में 44 केंद्रों पर 17712 और दूसरी पारी में 39 केंद्रों पर 16056 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे।

रीट अब केवल पात्रता
रीट परीक्षा में इस बार कई तरह के बदलाव किए गए हैं। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 रीट अब केबल पात्रता परीक्षा है। जिसमें 60: अंक लाना जरूरी होगा। रीट में पात्रता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती के लिए अलग परीक्षा देनी होगीए जो जनवरी में प्रस्तावित है।

परीक्षार्थियों के लिए लगाई हैल्प डेस्क
जिले के बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेण्ड व वेटरनरी कॉलेज ग्राउन्ड प्राइवेट बस स्टैण्ड में हैल्प डेस्क लगाई गई है। सामान्य व्यवस्था के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अली एवं रोडवेज बस डिपो पर तहसीलदार नगर विकास न्यास कालूराम पडिहार को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

ठहरने की व्यवस्था 44 धर्मशालाओं में
भामाशाहों के सहयोग से रोडवेज स्टैंड, रेलवे स्टेशन व प्रमुख धर्मशालाओं में नि:शुल्क फू ड पैकेट की व्यवस्था की जा रही है। एडीएम सिटी एवं परीक्षा समन्वयक पंकज शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों के रुकने के लिए 44 धर्मशालाओं में व्यवस्था के अलावा रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर टैंट एवं गद्दों की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान समय का विशेष ध्यान रखना होगा। प्रथम पारी के लिए सुबह 9 बजे तक एवं द्वितीय पारी के लिए दोपहर 2 बजे तक ही प्रवेश करने की अनुमति रहेगी।
भगवती प्रसाद कलाल, कलेक्टर

Join Whatsapp 26