बाईपास पर हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार, 3 पिस्टल बरामद

बाईपास पर हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार, 3 पिस्टल बरामद

बाईपास पर हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार, 3 पिस्टल बरामद
श्रीगंगानगर। पदमपुर रोड बाईपास पर राधास्वामी डेरे के सामने एक युवक को 3 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक युवक को पदमपुर रोड बाईपास पर राधास्वामी डेरे के सामने 3 पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। युवक यह पिस्तौल अपने पास रखे हुए यहां खड़ा था। डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इस पर कार्रवाई की। घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रोका। वहीं मौके पर डीएसटी इंचार्ज एसआई रामविलास भी पहुंच गए। आरोपी घबरा गया तो उसे रोककर तलाशी ली। इस पर उसके पास 3 पिस्तौल बरामद हुए। पुलिस ने पिस्तौल कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनील कुमार उर्फ देवराज पुत्र पन्नालाल लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के गांव 23 एलएनपी लाधूवाला का रहने वाला है। उसके पास मिले 3 पिस्टल में दो 32 बोर और एक 30 बोर का है। वह इससे पहले एनडीपीएस के मामलों में पकड़ा जा चुका है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |